वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) की बेटी की शादी कल हुई. इस शादी समारोह की तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कारण है शादी बहुत ही पारंपरिक और सिंपल तरीके से हुई है. बताया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी की शादी (Parakala Vangmayi Wedding) बेंगलुरु स्थित घर में हुई है. इस शादी समारोह में केवल परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल थे. यहां तक की कोई राजनीतिक हस्तियां भी नहीं दिखीं. इसलिए लोग इस शादी समारोह की खूब तारीफ कर रहे हैं.
शादी का वीडियो हुआ वायरल, वैदिक मंत्रोच्चार सुनकर लोगों ने की तारीफ
बता दें कि परकला के पति का नाम प्रतीक है. वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वहीं पास में खड़ी हैं. उन्होंने बहुत सिंपल सी साड़ी पहन रखी है. कुछ यूजर सादगी से भरपूर इस शादी समारोह की तारीफ भी कर रहे हैं.
दीपक कुमार नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की बेटी की कल बेंगलुरु में शादी हुई. खबर टीवी या प्रिंट मीडिया पर नहीं थी. यह सादा जीवन और राष्ट्र प्रथम सिद्धांतों के साथ काम करने का एक उदाहरण है.”
वित्त मंत्री की बेटी पेशे से हैं पत्रकार
मालूम हो कि निर्मला सीतारमण की (Nirmala Sitharaman) बेटी परकला वांगमयी (Parakala Vangmayi) पेशे से मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से अंग्रेजी साहित्य में बीएम और एमए किया है. उन्होंने लाइव मिंट (Live Mint), द वॉइस ऑफ फैशन (The Voice Of Fashion) और द हिंदू (The Hindu) जैसे संस्थानों के साथ काम किया है.
यह भी पढ़ें: UP: नाबालिग के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी है भाजपा नेता
Tags: #ParakalaVangmayiWeddingNews #ParakalaVangmayi #FinanceMinisterOfIndia #NirmalaSitharaman #NirmalaSitharamanDaughter #DelhiUniversity #LiveMint #TheVoiceOfFashion #TheHindu