बिहार की राजधानी में बीते रोज रमजान की आखिरी जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी की गई. इसे लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, वह तालिबानी कानून लागू करना चाहते हैं.
दरअसल, पटना में कल रमजान की आखिरी जुमे की नमाज पढ़ी गई. इसके बाद यूपी में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी हुई. यह किस्सा पटना रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जामा मस्जिद का है. नमाज के बाद यहां लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे और मोदी-योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब पर रुक नहीं खींचातानी, भाजपा का नीतीश पर जुबानी हमला
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है. राजद की गोद में बैठे नीतीश कुमार ने गृह मंत्री का पद अपने पास रखा हुआ है. इसलिए बिहार मुस्लिम आतंकियों का अड्डा बन गया है. निखिल आनंद ने कहा कि पटना में सरेआम अतीक अहमद जैसे गुंडे और मवाली के समर्थन में नारे लग रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पटना के सब्जीबाग में दिखी ईद की रौनक
भाजपा नेता यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार में अगर मुख्यमंत्री योगी की सरकार होती तो गुंडे मवालियों और उनके समर्थकों के होश ठिकान लग जाते.
टैग्स- #atiqahmad #gangsternews #nitishkumar #patnanews