बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बीते रोज विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की शिक्षा पर ऐसा बयान दे डाला जिसे लेकर सिर्फ बिहार ही नहीं अन्य राज्य में भी उनकी चर्चा है. भाजपा ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. भाजपा ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उनके दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड की फिल्म चल रही है. वहीं बिहार विधानसभा की एक महिला विधायक विधानसभा में नीतीश के बोल सुनकर सदन से बाहर निकलकर रोने लगीं.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए कहा, ‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी हर महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है. उनकी भाषा बहुत अपमानजनक और घटिया है. अगर कोई नेता लोकतंत्र में खुलेआम ऐसे बयान देता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी. मैं इस बयान की निंदा करती हूं.’
मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा ने ट्वीट कर कहा, ‘भला कोई इतना गंदा और नंगा हो सकता है क्या? बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया. महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का साक्ष्य दिया है.’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के बयान को शर्मनाक बताया. कहा कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. किसी भी संसदीय या विधानसभा सदस्य ने कभी भी महिलाओं के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है.
हालांकि, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का बयान यौन शिक्षा को लेकर था. हमारे देश में यह विषय बहुत ही संवेदनशील माना जाता है और लोग इस विषय पर बात करने में झिझकते हैं. उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था, जिसके बारे में बात करने में लोग शर्म और झिझक महसूस करते हैं.
Nitish Kumar Viral Speech: नीतीश कुमार का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर बात कर रहे थे. उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया. कहा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है… यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.’’