बिहार में इन दिनों इफ्तार पार्टी का खूब आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के बाद अब कांग्रेस ने भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इसमें राज्य केे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए. साथ ही महागठबंधन के दूसरे नेता जैसे जीतनराम मांझी और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पप्पू यादव समेत अन्य नेता भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: पटना सिटी के घाटों पर उमड़ी भीड़, सत्तू पर्व के मौके पर लोग लगा रहे हैं गंगा में डुबकी
बिहार कांग्रेस की ओर से बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की ओर से महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इफ्तार में शामिल होने वाले अतिथियों का स्वागत अखिलेश प्रसाद सिंह ने टोपी पहना कर किया.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने बताया था कि देश में सांप्रदायिक ताकतेें सौहार्दपूर्ण वातावरण में जहर घोलने का काम कर रही है. ऐसे मौके में कांग्रेस पार्टी दावत-ए-इफ्तार के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा का संदेश देना चाह रही है. बता दें बुधवार को आयोजित इस इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में राजनेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: जनता दरबार में महिला की शिकायत सुनते ही CM बोले कमाल है
मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इसमें महागठबंधन के सभी नेता शामिल हुए थे. इस पार्टी में मुख्यमंत्री के साथ तेजस्वी यादव भी नजर आए थे. हालांकि, इस इफ्तार पार्टी से भाजपा ने दूरी बनाई रखी थी.
टैग्स- #iftarparty #congressbihar #iftarpartynews