बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर यात्रा पर हैं. इस बार उनके प्लान में दिल्ली के बजाए पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल है. इस सिलसिले में आज उन्होंनेे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान उप मुख्य्मंत्री तेजस्वी यादव भी रहें.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता नर्जी से मुलाकात की. राज्य सचिवालय में दीदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. इस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनके बीच अच्छी बातचीत हुई. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी को सावधान होना है. इसलिए वह सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंनेे कहा उनका यह उद्देश्य है कि सभी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए. वहीं उन्होंने दीदी के साथ अपनी बातचीत को पॉजिटव बताया.
इधर, इस मुलाकात केे बाद ममत बनर्जी ने कहा, “ हम सब साथ हैं. मुझे कोई एतराज नहीं है. देश की जनता भाजपा के खिलाफ लड़ेगी. आज हमने नीतीश कुमार से विकास के बारे में बात की है. राजनीति पर भी चर्चा हुई है. मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है जिस जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ, अगर हम वहीं पर सर्वदलीय बैठक करते हैं तो हम तय कर सकते हैं कि हम आगे कहां जाना है.”
ममता बनर्जी ने आगे कहा, “ हम सभी को यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं.” उन्होंने आगे कहा है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, न अहंकार है. ममता बस चाहती हैं कि भाजपा जीरो हो जाए. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा मीडिया के सहारे और झूठ से बड़े हीरो बन गए हैं
यह भी पढ़ें: नीतीश का दिल्ली दौरा, खरगे, अरविंद केजरीवाल से की थी मुलाकात
टैग्स- #Mamta Banerjee #West Bengal #Bihar News #Tejashwi Yadav News #CM Nitish Kumar