Job: बिहार में अब BBA, BCA, BTech वाले भी बन सकेंगे शिक्षक

शिक्षक संघों के भारी विरोध के बाद आखिरकार नीतीश सरकार (Nitish Government) बैकफुट पर आ गई. पिछले दिनों सरकार ने टेक्निकल डिग्रीधारी को शिक्षक बहाली से बाहर कर दिया था. भारी विरोध के बाद अब शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती नियमावली में महत्वपूर्ण संशोधन किया है. नियमावली में संशोधन के बाद अब टेक्निकल डिग्रीधारी भी 9वीं और 10वीं में गणित और विज्ञान के शिक्षक बन सकेंगे. 

राज्य सरकार ने हाल ही में आंदोलन करने वाले शिक्षकों को यह चेतावनी दी थी कि अगर कोई शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सरकार की चेतावनी के बावजूद शिक्षक अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया. इसके बाद सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए टेक्निकल डिग्रीधारी को शिक्षक बहाली से बाहर कर दिया था. विभाग की तरफ से कहा गया कि 

 बीबीए, बीसीए, बीटैक डिग्रीधारी शिक्षक नहीं बन पाएंगे. सरकार के इस फैसले पर शिक्षक संघ लगातार विरोध जता रहे थे. 

बता दें कि इससे पहले बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Bihar Teacher Recruitment) में नई नियमावली के तहत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टेक्निकल डिग्रीधारी को बाहर कर दिया गया था. इसका अर्थ था कि बीबीए, बीसीए, बीटैक जैसी डिग्रीधारी शिक्षक नहीं बन सकेंगे. इसे लेकर बिहार में खूब विरोध हुआ था. राजधानी पटना की सड़कों पर तो विभिन्न जिला से आकर शिक्षकों ने प्रोटेस्ट किया था. नतीजन सरकार को अपना फैसला बदला पड़ा. अब सरकार ने कहा है कि टेक्निकल डिग्रीधारी भी शिक्षक बन सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: जानिए, बिहार की राजनीति में अमरीश पुरी की इंट्री कैसे हुई?

Tags: #BiharNews #NewEducationPolicy #BiharGovernment #BiharTeacherRecruitment #NitishGovernment