NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में यूपीआई बेस्ड 2 नई सर्विस लॉन्च की है. इनमें से एक है UPI Lite X और दूसरा है Hello UPI. इन दोनों ही सर्विस का उद्देश्य है यूपीआई पेमेंट को आसान बनाना.
क्या है UPI Lite X?
UPI Lite X की मदद से आप बिना इंटरनेट के पैसे का लेन-देन कर पाएंगे. इस सेवा का लाभा कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) होना चाहिए. UPI Lite X की सेवा उन जगहों के लिए है जहां इंटरनेट सेवा अच्छी नहीं है.
क्या है Hello UPI?
हेलो यूपीआई के जरिए यूजर्स वॉइस कमांड से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके लिए बस आपको रिसीवर का नाम लेकर UPI PIN दर्ज करना है. फिलहाल हेलो यूपीआई की सेवा दो भाषा-हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. मिली जानकारी के अनुसार, भविष्य में इसे और भी भाषा से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: MARUTI SUZUKI JIMNY: 12.7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी, जानें इसके टॉप फीचर्स
Tags: #WhatisUPILiteX #HelloUPI #NPCI #UPIPIN