Haryana Nuh Clash: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस घटना में दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हिंसा का प्रभाव हरायाणा (Haryana) के अन्य जिलों में भी देखने को मिला रहा है. गुरुग्राम में कल रात एक मस्जिद को जला दिया गया. इस हिंसा के पीछे मोनू मानसेर (Monu Manesar) का नाम सामने आ रहा है. वहीं दिल्ली, यूपी के 11 जिले और राजस्थान के भी कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.
Nuh Violence New Update: CM खट्टर ने क्या कहा?
हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana CM) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने नूंह हिंसा पर नई जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि, “नूंह घटना में अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 होमगार्ड और 4 आम नागिरक हैं. राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात की गई हैं. केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं.”
सीएम ने कहा कि अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज उन्हें रिमांड में लिया जाएगा. अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जो इस हिंसा में शामिल थे और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. सीएम ने कहा कि आम नागिरक की सुरक्षा करना उनका कर्तव्य है. साथ ही राज्यवासियों सेे शांति बनाए रखने की अपील की.
Nuh Violence: नूंह में क्या हुआ था?
दरअसल, हरियाणा का नूंह (Nuh Of Haryana) जिला महाभारत कालीन शिवमंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए चर्चित है. यहां हर साल सावन के समय सोमवार के दिन ब्रजमंडल यात्रा निकलती है. लेकिन इस बार इस यात्रा के दौरान दंगा हो गया.
इस यात्रा से पहले डबल मर्डर केस में फरार आरोपी मोनू मानेसर (Monu Manesar Video) का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को ऐसे पेश किया गया जिससे ये अफवाह फैल गई कि आरोपी इस यात्रा में शामिल है. हालांकि, इन सब बात की पुलिस को पहले से जानकारी थी. लेकिन फिर भी हिंसा हुई, दोनों तरफ से पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. इस घटना में दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि करीब 1: 30 बजे यात्रा मुस्लिम मोहल्ले से गुजरी और मुस्लिमों के द्वारा कारों और बसों पर पथराव हो गया. इसके करीब आधे घंटे के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे केे आमने-सामने हो गए. इस दंगा में पत्थर ही नहीं, रॉड, डंडे और बूंदकों का इस्तेमाल किया गया.
कौन है मोनू मानेसर (Monu Manesar) जिसके नाम पर हुई Nuh में हिंसा?
मोनू मानेसर (Monu Manesar) ने ब्रजमंडल यात्रा से पहले एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उसने दावा किया था कि वह नूंह के धार्मिक जुलूस में शामिल होगा. उसने अपने समर्थकों से यात्रा में शामिल होने की अपील की थी. हालांकि, वह यात्रा में शामिल नहीं हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि मोनू ने विश्व हिंदू परिषद की सलाह पर यात्रा में हिस्सा नहीं लिया. उन्हें डर था कि उसके आने से तनाव उत्पन्न हो सकता है.
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोनू मानेसर (Monu Manesar) बजरंग दल का नेता है. उसकी उम्र 30 वर्ष है. वह गौरक्षक भी है. फरवरी में उसका नाम सुर्खियों में आया था जब भिवाणी में एक बोलेरो से दो कंकाल मिले. मृतकों की शिनाख्त राजस्थान के जुनैद और नासिर के रुप में हुई. मोनू पर इस अपहरण और हत्या के आरोप लगे. कहा गया कि दोनों के अपहरण के बाद हत्या की गई और फिर उन्हें जला दिया.
जुनैद और नासिर पशु व्यापारी थे. राजस्थान के भरतपुर में उनके परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें बजरंग दल के सदस्यों ने पीटा और मार डाला. राजस्थान पुलिस ने कहा कि वे कई बार मानेसर को गिरफ्तार करने के करीब पहुंचे, लेकिन सूचना लीक हो गई और वह भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें: MP ELECTION 2023: कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन वरिष्ठ नेताओं की मिली जगह
Tags: #HaryanaNuhViolenceUpdate #HaryanaNuhClash #MonuManesar