पाकिस्तानी क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के लिए बीते रोज देर हैदराबाद पहुंची. यहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. इसे लेकर सभी तरफ चर्चा है. दरअसल, ODI वर्ल्ड कप 2023 का 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड्स टीम के साथ खेलेगी. यह मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित होगा.
पाकिस्तान टीम को भारत आए 7 साल हो गए. इससे पहले टीम 2016 में T-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी. आपको बता दें कि क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है.
पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड से मैच खेलने के बाद 10 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ खेलेगी. यह मुकाबला भी हैदराबाद में होना है. इसके बाद भारत वनाम पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पाकिस्तान का सेमीफाइनल से पहले आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खेलेगी. यह मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता में होगा.