ओड़िशा से एक बड़ी रेल हादसा की खबर आ रही है. यह देश के सबसे बड़े रेल हादसों में माना जा रहा है. इस हादसे अभी तक 238 लोगों के जान जाने की खबर सामने आ रही है (मृतकों की संख्या खबर के लिखने समय के अपडेट पर आधारित है). साथ ही 900 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में तीन ट्रेन हादसे का शिकार हो गईं.
बता दें कि बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हुईं. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख, कहा- हर संभव मदद किया जाएगा
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की.

घटनास्थल पर चल रहे हैं बचाव कार्य
वहीं दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी चल रहे हैं. सभी नजदीकी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. एनडीआरएफ की छह टीमें, एसडीआरएफ की चार टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें, 15 फायर विभाग की टीमें, 30 डॉक्टर, 200 पुलिसकर्मी और 60 के करीब एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: कपिल देव आए पहलवानों के समर्थन में
Tags: #OdishaTrainAccident #BigAccident #TrainAccident