बिहार केे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज एक बार फिर से जनता दरबार लगाया. जनता दरबार के माध्यम से मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या सुनी और ऑन स्पॉट समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. बता दें कि सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार का आयोजन हुआ जहां मुख्यमंत्री ने लोगों की फरियाद सुनी.
नीतीश की दरबार में मीडिया की एंट्री पर रोक
जनता दरबार में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्होंनेे पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा है. साथ ही जिन्होंने कोरोना का टीका ले रखा. जनता दरबार में मीडिया के प्रवेश पर रोक है. लेकिन विभिन्न सोशल साइट के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है.
किसी को नहीं मिला अब तक आवास तो कहीं गली नहीं बनी…
जनता दरबार में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आई महिला गीता देवी ने शिकायत की उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ नहीं मिला. महिला ने बताया कि उनके आवास को दो वर्ष पहले ही स्वीकृति मिल गई थी. लेकिन इसके बाद भी आवास को प्रखंड स्तर पर काम अब तक नहीं हुआ है. शिकायत सुनते ही सीएम ने फौरन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को फोन लगाया और कहा कि मामले में तुरंत एक्शन लीजिए.
जनता दरबार का टेलेकास्ट देखने केे लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://shorturl.at/tzG68
वहीं एक दूसरे मामले के तहत महिला की शिकायत सुनते ही सीएम भी हैरान हो गए. दरअसल, अरवल से आई किरण शर्मा ने शिकायत की कि उनके यहां गली और नाली का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. बीडीओ कहते हैं काम नहीं होगा. महिला की बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा- “अरे…नहीं बना है? कमाल है.” सीएम ने फौरन प्रधान सचिव को बुलाया और पूछा कि महिला को नाली योजना का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है. नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर सचिव से तुरंत अपडेट करने को कहा.
पथ निर्माण से लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समस्या का आज हुआ निवारण
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निम्नलिखित विभाग की समस्या सुनी और उनका ऑन स्पॉट समाधान किया.
विभागों की लिस्ट-
- ग्रामीण विकास
- उर्जा विभाग
- ग्रामीण कार्य पंचायती राज
- पथ निर्माण
- आपदा प्रबंधन
- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
- कृषि, सहकारिता पशु एवं मत्स्य संसाधन
- जल संसाधन
- लघु जल संसाधन
- नगर विकास एवं आवास
- खाद उपभोक्ता संरक्षण
- परिवहन, वन एवं जलवायु परिवर्तन
- योजना विकास
- भवन निर्माण
- पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क
- वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग
यस भी पढ़े – जानें राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में क्या है खास?
जनता दरबार को लेकर पहले ही यह आदेश जारी किया गया था संबंधित विभाग के अधिकारी भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. साथ ही मुख्य सचिव, डीजीपी और तमाम तरह के आला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देख कह एक और आदेश जारी किया गया था. इस आदेश मेें कहा गया था कि दरबार में सिर्फ वही लोग शामिल रहेंगे जिनके पास कोरोना निगेटिव होने का सर्टिफिकेट रहेगा.
टैग्स- #nitishkumar #biharcm #Jantadarbar #pmawasyojana