बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. कैटरीना के शुभचिंतक, उनके फैंस, दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें जमकर बधाई दी. इस मौके पर कैटरीना के जीवनसाथी उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल उनके साथ दिखे. विक्की कौशल ने कैटरीना के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया. अब विक्की कौशल का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
विक्की कौशल की पोस्ट में क्या है खास बात?
दरअसल, कैटरीना के जन्मदिन के अवसर पर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया. इस फोटो में विक्की और कैटरीना साथ नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने पीला वन पीस पहन रखा है. तस्वीर से पता चल रहा है कि दोनों वैकेशन पर हैं. पोस्ट के साथ विक्की ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. विक्की कौशल ने लिखा, “हर दिन आपके जादू से आश्चर्यचकित हूं. हैप्पी बर्थडे माय लव.”
विक्की कौशल ने शेयर की अपनी और कैटरीना की तस्वीर तो फैंस ने किया ये कॉमेंट
बता दें, विक्की कौशल के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने ढेर सारा कॉमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है- ये सब बाद में करो बड़े भाई, पहले चांद तारे ले कर आओ. वहीं एक ने लिखा-विक्की भाई कैटरीना मुझे दे दो. साजन नाम के एक यूजर ने लिखा- सलमान खान सबम्राइन से बोल रहे होंगे जल्दी हटो. एक अन्य यूजर ने लिखा-इफ औकात से बाहर हैड ए पिक्चर.
यह भी पढ़ें: SATYAPREM KI KATHA TWITTER REVIEW: कियारा और कार्तिक की जोड़ी को लेकर फैंस ने लिखी ये बातें
Tags: #Vickykaushal #Vickyandkatrina #KatrinaBirthday #Vickykaushalinstapost