यूपी केे डॉन की मौत पर तेजस्वी ने दिखाई हमदर्दी, अतीक को कहा- ‘अतीक जी’, BJP ने कहा- तेजस्वी तो हैं ही ‘जंगलराज वाले’

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. तेजस्वी ने उत्तरप्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद को लेकर ऐसा बयान दे डाला कि अब वह भाजपा के निशाने पर हैं. तेजस्वी ने अतीक अहमद को ‘जी’ कह कर संबोधित किया.  

दरअसल, जब मीडिया ने उत्तर प्रदेश हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया तो वह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या की गई, वह निंदनीय है. 

तेजस्वी को नहीं है अतीक से सहानुभूति

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्हें अपराधी से कोई सहानुभूति नहीं है. अपराध का खात्मा होना चाहिए लेकिन उसके लिए कानून और संविधान कोर्ट है. इस देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों पर भी ट्रायल चल रहा है. तेजस्वी ने आगे कहा, “यूपी में जो हुआ, वह अतीक जी का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है”.

अतीक जी का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है

इसी के साथ तेजस्वी यादव ने यूपी सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी में अगर सबसे ज्यादा हत्या कहीं हुई है तो वह यूपी है. यूपी में जो हुआ वह सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए किया गया. तेजस्वी ने इस हत्याकांड को स्क्रीपटेड बताया. 

भाजपा मंत्री ने पूछा- अतीक के लिए तेजस्वी क्यों बहा रहे हैं आंसू 

तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बवाल हो रहा है. तेजस्वी नेे अतीक को ‘अतीक जी’ कह कर संबोधित किया. इसके बाद भाजपा ने तेजस्वी समेत राष्ट्रीय जनता दल और तमाम नेताओं पर कटाक्ष किया है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं और एक दुर्दांत अपराधी को ‘जी’ कहते हैं.

उन्होंने कहा कि अतीक कोई मामूली अपराधी नहीं था. उसने खुद कबूल किया था कि उसका  लश्कर-ए-तैयबा से संबंध था. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ये लोग किस पर आंसू बहा रहे हैं. ऐसा आदमी जिस पर 100 से अधिक आपराधिक मुकदमे थे. उसके लिए आंसू बहा रहे हैं ये लोग. शर्म आनी चाहिए”.

विजय सिन्हा ने तेजस्वी को कहा ‘जंगलराज वाला’

वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी की इस बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे समाज में नफरत फैलाने वाला बयान बताया है. कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को सम्मान देना भारतीय संस्कृति का भी हिस्सा नहीं है.

विजय सिन्हा ने तेजस्वी को कहा

विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्दीन के लिए भी ऐसे सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं. यह उनकी मानसिकता दर्शाता है. विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग तो हैं ही जंगलराज वाले हैं और आगे भी इसी तरह जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं.

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने भी तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि राजद हमेशा गुंडे, माफिया और बाहुबली लोगों को संरक्षित कर आगे बढ़ाने की राजनीति करती है. ऐसे में जाहिर है कि अतीक और अशरफ जैसे लोग राजद के लिए पूजनीय हैं. निखिल आनंद ने कहा कि इस तरह की भाषा से राजद-जदयू और कांग्रेस के लोग मुसलमानों को संदेश देकर वोट बैंक के लिए एकजुट रखना चाहते हैं. 

येह भी पढ़े – CM ने की अतीक और अशरफ हत्याकांड की निंदा, कहा- बिहार में अपराधियों को पूरी सुरक्षा दी जाती है

बता दें कि ऐसा पहले भी हो चुका है जब किसी कुख्यात अपराधी के लिए ऐसे सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद उसे ‘ओसामा जी’ कह कर संबोधित किया था. 

टैग्स- #biharnews #tejashwiyadav #atikahmed #upgovernment #tejashwiviralvideo #vijaysinha #rksinghattackontejashwi