जन्माष्टमी के पर्व की धूम मची है. वहीं इस मौके पर राजद की ओर से पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को श्रीकृष्ण की तरह दिखाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से की गई है. अब सभी तरफ इस पोस्टर की चर्चा हो रही है.
दरअसल, कुछ घंटे पहले राजद के फेसबुक पेज से एक पोस्टर शेयर किया गया. इस पोस्टर में एक तरफ द्रौपदी के चीर हरण को दिखाया गया है और उसके साथ लिखा है ‘तब के असुर’. वहीं इस पोस्टर में दूसरी तरफ महिला पहलवान हैं और लिखा है ‘अब के असुर’. इस पोस्टर में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं और वो हाथ जोड़े खड़े हैं. साथ ही लिखा है, “जो लड़ाई श्रीकृष्ण लड़ें, वही लड़ाई तेजस्वी लड़ रहे हैं.” राजद के फेसबुक पेज पर यह इकलौता पोस्टर नहीं है. इसके अलावा भी कई पोस्टर जारी किए गए हैं.

एक दूसरे पोस्टर में राजद ने लिखा, “यह लड़ाई है सत्य की.” इस पोस्टर में एक तरफ शकुनी को दिखाया गया. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीबीआई को असुर बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि तेजस्वी यादव श्रीकृष्ण की भांति जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक दिवस पर केके पाठक को दी नसीहत, जानिए क्या कहा
Tags: #TejashwiYadav #RJDPoster #PMModiPoster