2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश की सत्ता से निकालने के उद्देश्य से बनी विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. 31 अगस्त और 01 सितंबर को होने वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी अभी बाकी है. खबरों की मानें तो एक आम चर्चा यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को I.N.D.I.A का कन्वेनर बनाया जाएगा. हालांकि, नीतीश कुमार का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं बनना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई लालसा नहीं है. नीतीश ने कहा कि, ‘नहीं नहीं हमको कुछ नहीं बनना है.. हम तो आपको बराबर कह रहे हैं.. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा.. हमारी कोई इच्छा नहीं है. सबको एकजुट करना चाहते हैं और सबलोग मिलकर करें. हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए. हम तो सबके हित में चाहते हैं. हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया था कि I.N.D.I.A का कन्वेनर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि कोई और भी हो सकता है. लालू प्रसाद ने कहा था कि I.N.D.I.A गठबंधन में संयोजक को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और अगली बैठक में सभी दलों के लोग मिल बैठकर तय कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि तीन चार राज्यों का एक कन्वेनर बनाया जाएगा और सहूलियत के लिए राज्यों में भी संयोजक नियुक्त किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Tags: #LJP #LaluPrasadYadav #LoksabhaElection2024