NExT एग्जाम को लेकर पूरे देश में अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में प्रदर्शन जारी है. यहां आपको बता दें कि नेक्स्ट (NExT) की परीक्षा 2019 के बैच के लिए लागू की गई है. यह साल में दो बार होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय एवं मेडिकल काउंसिल द्वारा यह जारी किया गया है. लेकिन देश भर के मेडिकल छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले IGIMS पटना में भी इसका विरोध चल रहा था. वहीं अब कोलकाता में भी इसका विरोध हो रहा है.

कोलकाता के ‘कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज’ में भी NExT एग्जाम को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा है. ये प्रोटेस्ट आने वाले दिनों में देशव्यापी होगा. पहले पी जी एवं एमडी में दाखिला हेतु NEET PG की परीक्षा दी जाती थी. इसी के आधार पर अलग-अलग विभागों का चयन होता था जैसे रेडियोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कार्डियोलॉजी आदि. लेकिन अब सरकार द्वारा आदेश आने पर NExT की परीक्षा के आधार पर उनका चयन होगा.
गौरतलब है कि अब से एमबीबीएस पीजी (MBBS PG) में दाखिला हेतु NExT एग्जाम को compulsary कर दिया गया है. इसका विरोध कर रहे छात्र हर जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मुद्दा अब देशव्यापी आंदोलन बन गया है. सभी मेडिकल के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि इसे हटाया जाए.
यह भी पढ़ें:- भारी बारिश के कारण सुपौल हुआ जलमग्न, कोसी नदी है उफान पर
टैग्स- #biharnews #kolkatanews #patnanews #patnaigims #medicalstudents #NEETexam #nextexam #studentprotest