बिहार में 18-19 अगस्त को बंद रहेगा OPD, सरकारी डॉक्टर नहीं बनाना चाहते हैं हाजिरी, रखी ये मांग

बिहार में चिकित्सकों का बड़ा हड़ताल होने वाला है. राज्य के सभी सरकारी चिकित्सक 16-17 अगस्त को काली पट्टी बांधकर सेवा देंगे. वहीं 18-19 अगस्त को सभी डॉक्टर ओपीडी में काम नहीं करेंगे. बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने के खिलाफ ये हड़ताल हो रहा है. इसके अलावा डॉक्टरों की और भी मांगे हैं.

18-19 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. बिपार्ड गया में प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और लंबित मांगों के समर्थन में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने यह निर्णय लिया है.

दरअसल, बीते दिन बिपार्ड की आईएमए हॉल में बैठक हुई. इस बैठक में संघ के सदस्यों ने मांग किया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाए. संघ की बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि कार्य अवधि के निर्धारण एवं आवास की सुविधा के बिना बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए चिकित्सकों को बाध्य नहीं किया जाएगा. पति व पत्नी की पोस्टिंग एक जगह हो. इस दौरान और भी ऐसी कई मांगों पर चर्चा हुई. साथ ही तय किया गया कि 18-19 अगस्त को सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे.

आपको बताते चलें कि इस बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ. महेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार, प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. कुमार सौरभ, अपर सचिव डॉ. हसरत अब्बास आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना पर SC में आज होगी सुनवाई, HC के फैसले को दी गई चुनौती

Tags: #BiharNews #DoctorsStrikeInBihar #BIPARD