बिहार के सभी जिला में नेत्र फ्लू का प्रकोप फैल गया है. वहीं दरभंगा में नेत्र फ्लू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. नवजात शिशु से लेकर युवा एवं बुजुर्गों में भी Conjunctivitis अर्थात आई फ्लू फैल रहा है. आई फ्लू के मरीज अब बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से DMCH में आई फ्लू के मरीजों का अस्पताल में आना बढ़ गया है.
आई फ्लू के कारण लोगों के आंखों में लाली आ जाती है. आंखों में सूजन आ जाता है और आंखों से पानी निकलने लगता है. इससे लोग बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं. यह लगभग 3 से 4 दिन तक होता है. हालांकि सही उपचार के बाद सामान्य हो जाता है. अभी कुछ दिनों से फ्लू लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
लोगों का मानना है कि यह फ्लू संक्रमित व्यक्ति के आंखों में लगातार देखने तथा उसके संपर्क में आने से होता है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि पीड़ित गहरे रंग का चश्मा पहने तथा संक्रमण में आने से बचें. आंखों को छूने से पहले हैंड सैनिटाइजर और हाथों को पूरी तरह से स्टेरलाइज करके ही आंखों को छुए. आंखों को मसले नहीं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. पीड़ित व्यक्ति किसी भी प्रकार के साबुन अथवा कॉस्मेटिक क्रीम इत्यादि का प्रयोग आंख वाले जगह पर ना करें. इससे यह फ्लू तेजी से फैल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि आई फ्लू से बचाव ही इसका एकमात्र इलाज है.
यह भी पढ़ें: पटना HC ने CM नीतीश को दी बड़ी राहत, जातीय जनगणना पर लगी रोक हटी
Tags: #DMCH #EyeFlu #Conjunctivitis #treatmentofconjunctivitis