बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. उन्हें 17 अक्टूबर को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस बड़ी उपलब्धि पर पंकज त्रिपाठी बहुत खुश और भावुक नजर आ रहे हैं. आइए, इस मौके पर जानते हैं पंकज त्रिपाठी की चुनिंदा फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने बेहतरीन रोल निभाया है.
- मांझी द माउंटेन मैन
मांझी द माउंटेन मैन में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की तो सबने तारीफ की. लेकिन बहुत कम लोगों का ध्यान पंकज त्रिपाठी की तरफ गया. हालांकि, इन्होंने बहुत थोड़े देर के लिए स्क्रीन शेयर किया है. लेकिन कम समय में ही अपने अभिनय से प्रभाव छोड़ा है.
- गैंग्स ऑफ वासेपुर
गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में तो शायद ही आपलोगों को बताने की जरूरत है. साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म पंकज त्रिपाठी की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक है. इस फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वो हर किसी का दिल जीत चुके हैं.
- मसान
मसान फिल्म का नाम आपने भी सुना होगा. कम से कम वो डॉयलॉग तो सुना ही होगा- ‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता!’. मसान में भी पंकज त्रिपाठी बतौर सहायक हीरो नजर आए हैं.
- मिर्जापुर
साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने ओटीटी पर काफी धूम मचाई थी. इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट और डायलॉग को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन एक किरदार था जिसकी काफी चर्चा हो रही थी. इस किरदार को निभाने वाले कोई और नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी हैं. अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का रोल कर के वो सभी के दिल पर छा गए.
- अंग्रेजी में कहते हैं
संजय मिश्रा की फिल्म अंग्रेजी में कहते हैं, शायद आपने इसका नाम नहीं सुना होगा. हालांकि, ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी. लेकिन बड़े सितारों की जबरदस्त एक्शन वाली फिल्मों के बीच ऐसी छोटी कहानियां अक्सर गुम हो जाती है. लेकिन इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं है कि ऐसी फिल्में अपना प्रभाव नहीं छोड़ती. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का रोल है. उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.
टैग्स: #PankajTripathi #BollywoodNews #nationalAwards #ManjhiTheMountainMan
यह भी पढ़ें: WORLD CUP 2023: भारत बनाम बांग्लादेश हाइलाइट्स, कोहली का 48वां शतक