Parineeti-Raghav Engagement: राजनीति से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज रहेंगे मौजूद, कपूरथला हाउस में दिखा कुछ इस प्रकार का जश्न

Parineeti-Raghav Engagement Ceremony: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaadha) आज सगाई कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कपूरथला हाउस में शाम 8 बजे सगाई समारोह है. यह इंडिया गेट केे निकट है. इस समारोह में सिनेमा और राजनीति की दुनिया से करीब 100 मेहमान शामिल होने वाले हैं. लंदन से परिणीति की कजिन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. वहीं इस सगाई में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी शामिल होने वाले हैं. 

Parineeti Engagement

कपूरथला हाउस में पहुंचने लगे हैं मेहमान 

सगाई कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां हो गई हैं. सुखम साहिब पाठ से आयोजन की शुरूआत की गई. वहीं परिजन भी पहुंच रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ केे साथ कपूरथला हाउस (Kapurthala House) पहुंच चुकी हैं. इस मौके पर कपूरथला हाउस में सुरक्षा कारणों से मुबाइल ले जाना मना है. 

https://www.instagram.com/reel/CsLmTAdNGyE/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कपूरथला हाउस में दिखेंगे. स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तैनात की गई है. 

कई मौकों पर परिणीति के साथ राघव को देखा गया था

बता दें कि परिणीति और राघव कुछ समय पहले से एक दूसरें को डेट कर रहे हैं. इस डेटिंग की खबरें भी लगातार चल रही थी. उन्हें कभी लंच तो कभी डिनर करते साथ देखा गया था. इसके अलावा दोनों आईपीएल मैच भी साथ में देखते नजर आए थे. लेकिन दोनों ने इस पर खुलकर बात नहीं की थी. वहीं अब परिणीति और राघव एक दूसरे के साथ एक बंधन में बंध रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Sai Pallavi बनना चाहती थीं डॉक्टर 

टैग्स- #ParineetiChopra #RaghavChaadha #ParineetiRaghavEngagementCeremony #KapurthalaHouseDelhi #IndigateDelhi #PriyankaChopraAtKapurthalaHouse