Parineeti-Raghav Wedding: शादी से पहले क्यों वायरल हो रहा है परिणीति का मुबंई वाला घर?

राघव-परिणीति (Raghav-Parineeti Wedding News)  की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Actress Parineeti Chopra)  24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. इसे देखते हुए अभिनेत्री के मुंबई वाले घर को सजाया जा रहा है. डेकोरेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर शेयर हो रहा है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में राघव चड्ढा का घर भी सजाया जा रहा है.  

Highlights Of Raghav-Parineeti Wedding: देखें कब कौन-सा फंक्शन होगा 

परिणीति और राघव के चाहने वाले यह जानने के लिए बेताब होंगे कि किस दिन कौन सा फंक्शन होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 सितंबर को जो फंक्शन होंगे उनका लिस्ट यहां दिया है- 

  • परिणीति और राघव (Parineeti And Raghav) का चूड़ा समारोह सुबह में होगा
  • इसी दिन दोपहर को वेलकम लंच होगा
  • शाम में ‘लेट्स पार्टी लाइक 90s’ थीम पर एक ग्रैंड पार्टी होगी 

वहीं 24 सितंबर को परिणीति और राघव द लीला पैलेस में हमेशा-हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं शादी के बाद एक रिसेप्शन भी होगा. 

राघव होटल लीला पैलेस से नाव बारात लेकर आएंगे

24 सितंबर को उदयपुर में ताज लेक होटल में शादी की कार्यक्रम होगा. इस शादी की थीम रखी गई है पर्ल व्हाइट और पेस्टल. कहा जा रहा है कि राघव चड्ढा होटल लीला पैलेस से नाव में बैठकर होटल ताज लेक तक बारात लेकर आएंगे. इसके लिए उदयपुर की शाही गणगौर बोट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 

Raghav-Parineeti: दिल्ली में हुई थी सगाई, बहन और अभिनेत्री प्रियंका भी हुईं थीं शामिल 

वहीं इससे पहले इन दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में मई के महीने में हुई थी. इस समारोह में सिनेमा और राजनीति की दुनिया से करीब 100 मेहमान शामिल हुए थे. लंदन से परिणीति की कजिन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस सगाई में शामिल हुईं थीं.