बिहार सरकार की बड़ी पहल. अब आईजीआईएमएस (IGIMS) में मरीजों के परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में उनके रुकने के लिए बिहार सरकार ने बेहतर सुविधा वाले गेस्ट हाउस (Guest House) के निर्माण वाली योजना को मंजूरी दी है. इन रेस्ट हाउस के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. संभावना है कि अगले साल जुलाई-अगस्त तक ये बनकर तैयार हो जाएंगे.
IGIMS: गेस्ट हाउस अभाव में दर-दर भटकते हैं परिजन
यहां आपको बता दें कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आईजीआईएमएस (IGIMS) में बड़ी संख्या में मरीज आते हैैं. लेकिन इनके परिजनों की सबसे बड़ी समस्या ठहरने को लेकर होती है. अच्छी व्यवस्था के अभाव में इन्हें दर दर भटकना पड़ता है. वर्तमान में मरीजों के परिजन अस्पताल के आगे बने गेस्ट हाउस (IGIMS Guest House) में ठहरते हैं. हालांकि, भारत की कंपनी पावरग्रिड ने यहां एक गेस्ट हाउस का निर्माण पहले से कराया हुआ है. वे जरूरत पूरा नहीं कर पा रहा. यहां लोगों को दिक्कत से रुकना पड़ता है.
राज्य सरकार के इस पहल के बाद परिजनों को नहीं जाना होगा अस्पताल के बाहर
राज्य सरकार ने इन्हीं परेशानियों को देखते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गेस्ट हाउस निर्माण की योजना तैयार की है. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि गेस्ट हाउस का निर्माण खास स्थान पर किया जाएगा. इसलिए इसे ऑपरेशन थिएटर के नजदीक कराने का निर्णय लिया गया है. इनके निर्माण के बाद परिजनों को रहने में काफी सुविधा होगी. उन्हें देर रात अस्पताल से बाहर नहीं जाना होगा. यही नहीं अपने मरीज के निकट ही रहने का अवसर भी मिल सकेगा.
IGIMS गेस्ट हाउस के निर्माण में खर्च होंगे 1.72 करोड़ रुपए
बता दें, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास के तहत इस योजना को स्वीकृति दी गई है. पिछले दिनों योजना एवं विकास विभाग ने इसके लिए विधिवत टेंडर भी जारी किया था. सरकार ने निर्माण एजेंसी को 12 माह में इनका निर्माण पूरा कर लेने को कहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गेस्ट हाउस के निर्माण पर 1.72 करोड़ रुपए खर्च होंगे. हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर और राशि उपलब्ध कराई जाएगी. निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: SAWAN SPECIAL: बिहार के इस जिले में करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक साथ, अंतिम तारीख जानने के लिए पढ़ें
Tags: #BiharNews #IGIMS #IGIMSNews #PatnaNews #HospitalInPatna