बिहार की राजधानी पटना का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल सिटी सेंटर (City Centre Mall In Patna) इन दिनों सुर्खियों में है, कारण है गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) की मूर्ति का मॉल में लगाया जाना. दरअसल, मॉल को आकर्षक बनाने के लिए वहां महापुरषों की मूर्ति लगाने का फैसला हुआ. इन्हीं में से एक मूर्ति सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) की मूर्ति भी लगाई गई. इसे लेकर सिख धर्म के लोग विरोध जताने लगे. पटना ही नहीं देश भर में रहने वाले सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद (Guru Gobind Singh) की मूर्ति लगाए जाने का विरोध करने लगे. नतीजन, सिटी सेंटर मॉल से मूर्ति हटा दी गई है.
सिख समुदाय के लोगों का कहना था कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है. यह जानने के बाद भी मॉल में मूर्ति लगाया गया ताकि उनकी भावनाओं को भड़काया जा सका. चारों तरफ से विरोध का सामना करने के बाद मॉल प्रबंधन ने मूर्ति को सिटी सेंटर से हटा दिया. साथ ही सिख समुदाय से इसके लिए माफी मांगी.
बता दें, इस धर्म को मानने वालों ने जब मॉल में मूर्ति लगाने का विरोध किया तब मॉल के प्रबंधक को माफी मांगनी पड़ी. साथ ही आनन-फानन में गोबिंद सिंह की प्रतिमा को हटा दिया गया. इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी आपत्ति जताई थी. हमने आपको इसके बारे मेें कल ही बताया था. वहीं आज ही मॉल प्रबंधकों ने मूर्ति हटा दी.
यह भी पढ़ें: यूपी में नाबालिग के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी हैं भाजपा नेता
Tags: #PatnaCityCentreMall #PatnashoppingMall #PatnaNews #BihariNews #GuruGobindSinghNews