पटना (Patna News) के लिए एक बड़ी खबर है. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के बाद अब कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) भी पटना आ रही हैं. बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को पटना आएंगी. उनके आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. एक बड़े अखबार के माध्यम से हमें ये जानकारी मिली है.
जया किशोरी (Jaya Kishori) को सुनने आएंगे VIP और VVIP
बताया जा रहा है कि जया किशोरी (Jaya Kishori) की कथा गांधी मैदान के बापू सभागार में होगी. यहां कथा के साथ-साथ संगीत, प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा. इस कार्यक्रम में वीवीआईपी (VVIP) और वीआईपी (VIP) गेस्ट भी शामिल होंगेे. हालांकि, बताया जा रहा है कि जया किशोरी (Jaya Kishori) के कार्यक्रम में टिकट रखा जाएगा, जिसका दाम 600 रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक रखा जाएगा.
जया किशोरी (Jaya Kishori) कौन हैं?
जया किशोरी (Jaya Kishori) का जन्म 13 जुलाई 1995 में कोलकाता में हुआ. उनके पिता का नाम शिवशंकर शर्मा और माता का नाम सोनिया शर्मा है. जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बीकॉम किया है. कहा जाता है कि बचपन से ही उनका झुकाव अध्यात्म की ओर था. शायद यही कारण था कि उन्होंने कथावाचक बनने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा में बिहार के छात्र-छात्रों का रहा अच्छा प्रदर्शन
Tags: #LatestNews #BiharNews #PatnaNews #JayaKishori #JayaSharma #MotivationalSpeaker