पटना हाईकोर्ट (Patna High Court Judge) के जज जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी को आज शपथ दिलाई गई. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पटना हाईकोर्ट के किसी जज का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ है. इस दौरान पटना हाईकोर्ट के कई जज मौजूद रहे. बता दें कि अन्य जजों का शपथ ग्रहण राज्यपाल की अनुमति से चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के परिसर में ही दिलाते रहे हैं.
पटना हाईकोर्ट में तेलंगाना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी को शपथ दिलाने के लिए अनुमति लेने हेतु पत्र भेजा गया था. राज्यपाल ने रादभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह करने की बात कही. वहीं आज अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ. सोमवार की सुबह उन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ दिलाई.
बीते शुक्रवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी को भव्य विदाई दिलाई थी. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की अध्यक्षता में प्रथम न्यायालय कक्ष में विदाई सभा का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें: देखें परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरें
टैग्स- #Patnahighcourt #chiefjustice #patnahighcourt