बिहार में शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने वाले सरकार के फैसले का विरोध अब बढ़ता जा रहा है. इस विरोध ने इतना तूल पकड़ लिया है. बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए हैं और सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहेे हैैं. वहीं इन अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज के बाद गुस्साए शिक्षक अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद धरना स्थल पर अफरा-तफरा मच गई.
धरना पर बैठे कई शिक्षकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे हैं और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें खदेड़ डाला. इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
सरकार ने नियमों में क्या बदलाव किया है?
बता दें कि बिहार सरकार ने नई अध्यापक नियमावली में संशोधन किया है. इस संशोधन के बाद अब दूसरे राज्यों के युवा भी बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले बिहार में शिक्षक बनने के लिए राज्य का निवासी होना अनिवार्य था. लेकिन सरकार ने कहा है कि बिहार में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं. ऐसे मेें शिक्षक बहाली में दूसरे राज्यों के युवाओं को भी मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट होते-होते बचा!…ट्रेन से निकलने लगा था धुआं, यात्री घबड़ाए
Tags: #BiharNews #BiharGovernment #GovernmentTeachers