Patna News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना (Patna News) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से पत्रकार नगर थाने (Patrakar Nagar Police Station) के कॉन्स्टेबल राम अवतार बुरी तरह से घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को फौरन इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. इस घटना के कारण आमजनों के बीच डर का माहौल फैल गया है. 

यह घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र (Patrakar Nagar Police Station) की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक जो सामने आया है उससे यही पता चल रहा है कि वाहन जांच के दौरान बाइक सवार को पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की. तब बदमाशों ने राम अवतार (Attack on Patna Police) को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गए. वहीं, आनन-फानन में राम अवतार को कंकड़बाग स्थित राजेश्वरी नर्सिंग होम (Rajeshwari Nursing Home) में भर्ती कराया गया. 

बताया जा रहा है कि राम अवतार के घुटने के ऊपर गोली लगी है. गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए थे. लेकिन अभी वो खतरे से बाहर हैं. दूसरी तरफ अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जुट गई है. पुलिस छापेमारी जारी है. इलाके में लगे सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं. अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैैं. 

टैग्स- #PatnaNews #PatnaPolice #AttackonPatnaPolice #KankarbaghNews #AttackonKankarbaghPolice #PatrakarNagarPolicestationnews #RajeshwariNursingHomeNews