Patna News: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. पटना में किसी ने राजधानी, जन-शताब्दी, वंदे भारत को उड़ाने की धमकी दी है. यह धमकी डाक के जरिये आई है. धममकी देने वाले ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक के नाम से डाक के माध्यम से यह धमकी भरा खत भेजा है. आरोपी ने रेलवे से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती न देने की सूरत में उसने ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी. इस खबर के बाद से स्टेशन प्रबंधक और प्रशासन के होश उड़े हुए हैं.
धमकी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. उसने किसी और को फंसाने के लिए यह धमकी भरा खत स्टेशन मैनेजर को भेजा था.
वहीं धमकी मिलने के बाद से स्टेशन पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. मालूम हो कि बिहार के महापर्व छठ का समय है. ऐसे में दूर-दराज से लोग अपने घर को लौटते हैं. इस समय स्टेशन आम दिनों से भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में इस तरह की धमकी मिलने से रेलवे और प्रशासन हरकत मेें आ गई है.