पटना विश्वविद्यालय (Patna University) और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया 20-22 मई से शुरू हो जाएगी. इस संबंध में दोनों ही विश्वविद्यालय जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर देगी. वहीं इस बार के एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं.
अब चार वर्ष का होगा ग्रेजुएशन का कोर्स
मालूम हो कि इस साल यूजी कोर्स के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे. लेकिन बाद में एडमिशन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. दरअसल, विश्वविद्यालय अब तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स की जगह चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसकी वजह से नामांकन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. राजभवन ने इस संबंंध में विश्वविद्यालय को सूचना जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2023 Pujan Vidhi: जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
वहीं इस बार आपके 12वीं में प्राप्त अंक पर कॉलेज में आपका दाखिला होगा. इस साल आपको कॉलेज में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देना होगा. दरअसल, राजभवन की ओर से कहा गया है कि 2024-25 से पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए सभी विश्वविद्यालयों के लिए राजभवन कॉमन एडमिशन इंटरेंस टेस्ट (सीएईटी) का आयोजन कराएगा. आयोजन नहीं होने पर 12वीं में प्राप्त अंकों केे आधार पर नामांकन होगा.
यह भी पढ़ें: BSEB: इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई
जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें
- पढ़ाई अधूरी रहने पर भी सर्टिफिकेट डिप्लोमा और आनर्स की डिग्री
- आठ सेमेस्टर में पूरा करने पर होंगे वैचलर आनर्स डिग्री विद रिसर्च
- पीयू सहित सभी विश्वविद्यालय में इस साल इंटर के अंक के नामांकन
- ऐसे विद्यार्थी जो ऑनर्स विद रिसर्च करना चाहतेे हैं उन्हें छठे सेमेस्टर तक 7.5 सीजीपीए लाना होगा
- दो सेमेस्टर पूरा करने पर मिलेगा अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट
- चार सेमेस्टर पूरा करने पर मिलेगा अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा
- छह सेमेस्टर पूरा करने पर मिलेगा अंडर ग्रेजुएट बैचलर ऑनर्स
- 160 क्रेडिट के साथ आठ सेमेस्टर पूरा करने पर बैचलर ऑनर्स डिग्री विद रिसर्च
- छठे सेमेस्टर तक जिनका 7.5 सीजीपीए से अधिक अंक होगा, वह शोध का विकल्प ले सकते हैं, यदि उन्होंने 80 क्रेडिट प्राप्त कर लिया है, जिसमें 12 क्रेडिट रिसर्च प्रोजेक्ट या डिजटेशन के द्वारा प्राप्त हो
नोट: अधिक जानकारी के लिए आप पटना विश्वविद्यालय की आधीकारिक वेबसाइट पर जाएं.
टैग्स- #PatnaUniversity #StudentNews #Collegenews #AdmissionInPatnaUniversity #Newacademicsession2023-24 #Graduationcourseinpatna