आज का दिन भारत में अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. हम सभी जानते हैं कि भारत के संविधान निर्माण में अंबेडकर का अमूल्य योगदान है. इस योगदान को श्रद्धांजलि देेने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के रूप में मनाया जाता है.
भारत केे विभिन्न राज्यों में बाबा साहेब का 132वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उनके अनुयायी द्वारा वाहन रैली निकाली गई. वहीं बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे गांव के लोगों ने भी वाहन रैली निकाली.
भोरे, गोपालगंज के लोगों में दिखा उत्साह का माहौल
गोपालगंज के इस गांव के लोग अंबेडकर जयंती पर बड़े ही उत्साहित हैं. ट्रैक्टर और बाइक सवार युवा हाथों में जय भीम का झंडा लिए दिखे. साथ ही टैक्टर पर बाब साहेब की एक बड़ी सी पोस्टर थी.
वहीं युवा मस्ती में नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. बाबा साहेब आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन दलितों और महिलाओं के हित में उनके द्वारा किया काम हमेशा याद किया जाएगा.
महिलाओं और दलितों के अधिकार का मुद्दा उठाते थे बाबा साहेब
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने जाति के वजह से समाज में छुआछूत झेला. ऐसे में उन्होंने समाज के भेदभावपूर्ण व्यवहार की निंदा करते हुए दलितों के अधिकार की हमेशा पैरवी की. उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया. कानून की जानकारी होने के कारण उन्हें भारता का पहला कानून मंत्री बनाया गया.
भीम राव के महत्वपूर्ण संदेश
- जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए
- बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए
- वह इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास भूल जाते हैं
- लोगों को ऐसे धर्म को मानना चाहिए जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है
- जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते, तब तक आपको कानून चाहे जो भी स्वतंत्रता देता है, वह आपके किसी काम की नहीं होती

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
वहीं इस मौके पर पटना हाईकोर्ट के नजदीक राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत कई मंत्री और नेता मौजूद थे.
टैग्स- #bhimraoambedkar #ambedkarjayanti #gopalganjnews