प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान राजस्थान दौरे पर हैं. सीकर में उन्होंने 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के 17 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं. साथ ही पीएम प्रणाम योजना (PM Pranam Scheme) और किसान समृद्धि केंद्र (Kisan Samriddhi Kendra) की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सात का शिलान्यास भी किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला.
PM In Rajasthan: कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर मोदी ने बोला हमला
प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसकी जामत उन फ्रॉड कंपनियों की तर्ज पर काम कर रही है जो एक कांड कर के नाम बदल कर दूसरे नाम से नया कांड कर सके. मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की तुलना इस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि अगर, उन्हें इंडिया की चिंता होती तो विदेश जाकर भारत की निंदा करते क्या? अगर, इन्हें इंडिया की चिंता होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर, इन्हें इंडिया की चिंता होती तो क्या ये गलवान में सैनिकों की शहादत पर सवाल पूछते?
PM Modi: कांग्रेस की सरकार बन रही है विकास कार्य में बाधा
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. पेपर लीक उद्योग चल रहा है. राजस्थान के युवा काबिल हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है. युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा. साथ ही कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तब विकास काम में रोड़े अटकाने का काम चल रहा है. पीएम ने कहा कि मैंने राजस्थान वासियों से वादा किया था कि हर घर नल से जल दूंगा, लेकिन राजस्थान सरकार इसे भी अटका कर रखना चाहती है.
यह भी पढ़ें: APJ ABDUL KALAM DEATH ANNIVERSARY: पढ़ें मिसाइल मैन की जबरदस्त प्रेरक बातें
Tags: #PMModiLiveUpdate #PMModiInRajasthan #RajasthanElection #RajasthanNews #RajasthanPolitics #RajasthanElection2023