मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ हिंसा और क्रकूरता का एक वीडियो वायरल (Manipur Viral Video) होने के बाद से पूरे देश में हलचल सी मच गई है. ये वीडियो जिसमें दो कुकी महिला को निर्वस्त्र कर के दिन के उजाले में दौड़ाया जा रहा है, 4 मई का बताया जा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दु:ख प्रकट किया है. पीएम ने कहा कि मणिपुर (PM on Manipur) की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर पर मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है. पीएम ने कहा कि ऐसी घटना किसी भी समाज के लिए शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, वे अपनी जगह पर हैं. लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.
PM की सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से खास अपील
प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे अपने राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करें. पीएम ने अपील कि खास कर माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाए. उन्होंने कहा इस देश के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार में राजनीति से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था और नारी सम्मान होना चाहिए. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, “ मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा.
प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
वहीं इस पहले वीडियो को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है.” उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मणिपुर (Manipur Violence) की घटना पर आंखें मूंदें क्यों बैठे हैं?
यह भी पढ़ें: RAJASTHAN ELECTION: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर BJP उतार सकती है मुस्लिम प्रत्याशी
Tags: #PMModi #CongressNews #ManipurViolence #ViralVideo