छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सलियों ने बड़ा वारदात को अंजाम दिया, जिसमें 11 भारतीय जवान शहीद हो गए. दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर हमला किया. इस हमले में 11 जवान और एक ड्राइवर की मौत की खबर सामने आ रही है. इससे पूरे देश में निराशा का माहौल है. प्रधानमंत्री ने इस वारदात की कड़ी निंदा की है.
नक्सली भारतीय जवानों के वाहन को घात लगाए हुए थे और आईईडी धमाका किया. सूचना के मिलते ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल किए गए. मृतकों में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर के मिलनेे की सूचना आ रही है.
मोदी ने जवानों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से बेहद चिंतित हैं और उन्होंने इस नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंनेे अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट की मदद बलिदानी देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को कैबिनेट ने श्रद्धांजलि दी है.
सीएम ने कहा हमला करने वालों सेे लेंगे बदला
इधर, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस घटना को लेकर अपना दु:ख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं. यह लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा.” बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया. मुख्यमंत्री का कर्नाटक में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था. लेकिन वो वीर गति प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेें. बता दें, भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा पहुंचकर न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि दी बल्कि उनके परिजनों सेे मुलाकात भी की.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानें पूरी बातें
टैग्स– #DRG #Naxal Attack #Chhattisgarh News #PM Modi #Dantewada #Bhupesh Baghel