PM SHRI Scheme: मोदी ने जारी किया पहली किस्त में 630 करोड़ रुपये, पढ़ें इस स्कीम के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 29 जुलाई 2023 को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया. नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर इस समागम का आयोजन किया गया, जो दो दिन चलेगा. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए शिक्षा जगत में होने वाले बड़े बदलावों पर चर्चा की. साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम श्री योजना (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत राशि की पहली किस्त जारी की. 

पीएम श्री योजना (PM SHRI Scheme) के तहत राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों/ केंद्रीय विद्यालय संगठन/ नवोदय विद्यालय समिति के चयनित 6207 स्कूलों को पहले चरण की पहली किस्त के रूप में 630 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय राशि हस्तांतरित कर दी है. 

शिक्षा देश की किस्मत बदलने की ताकत रखती है: मोदी 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शिक्षा ही है जो देश की किस्मत बदलने की ताकत रखती है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम और भविष्य की तकनीक को समान महत्व दिया है. हमारी शिक्षा प्रणाली आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है. मुझे खुशी है कि हम चर्चा और संवाद की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. 

क्या है PM SHRI Scheme? 

पीएम श्री स्कीम (PM SHRI Scheme) का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM Schools For Rising India) है. इसके तहत देश के 14 हजार 500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करके उन्हें आधुनिक विद्यालयों में बदलना है. इससे स्कूलों को मॉडर्न बनाकर बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ा जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत साल 2022-23 से 2026 तक पांच साल में इन स्कूलों पर कुल 27 हजार 360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: कौन थे धर्मेंद्र के भाई? धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़ा ये राज जानकर रह जाएंगे दंग

Tags: #PMSHRIScheme #PMModi #NewEducationPolicy #PMScHoolsForRisingIndia #PMSchemes