पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के देवबंद इलाके में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण पर जानलेवा हमला हुआ है. हथियारबंद अपराधियों ने उन पर फायरिंग की है. हालांकि, चंद्रशेखर इस हमले में बच गए. उन्हें फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया.
चंद्रशेखर पर 4 राउंड की फायरिंग
दरअसल, बीते रोज चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहेे थे. तभी एक कार में सवार कुछ हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की. गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. लेकिन फायरिंग में आजाद की कार के शीशे टूट गए. सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है.
पुलिस कर रही है हमलावरों से पूछताछ
वहीं अब पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद कर ली है. चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. अभी इन हमलावरों सेे पूछताछ की जा रही है. सहारनपुर के देवबंद थाने में चंद्र शेखर के साथी मनीष कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज केस में हत्या के प्रयास के साथ-साथ एससी एसटी एक्ट भी लगाया है. हमलावर जिस स्विफ्ट कार से आए थे, उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 बताया जा रहा है.
कौन हैं चंद्रशेखर आजाद?
बता दें, चंद्रशेखर आजाद वकील और दलित-बहुजन अधिकार कार्यकर्ता व राजनेता हैं. वह एक अंबेडकरवादी नेता हैं, जो भीम आर्मी के सह-संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. फरवरी 2021 में टाइम पत्रिका ने उन्हें 100 उभरते नेताओं की अपनी वार्षिक सूची में शामिल किया था. चंद्रशेखर आजाद का जन्म 3 दिसंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमुलपुर कस्बे में हुआ था.
यह भी पढ़ें:
Tags: #UttarpradeshNews #BHIMArmy #CharndrashekharAzadShot #SaharanpurNews #DalitLeader