पोन्नियिन सेल्वन-1 के बाद आज सिनेमाघरों में पोन्नियिन सेल्वन-2 (Ponniyin Selvan-2) रिलीज होने जा रही है. विक्रम-ऐश्वर्या राय की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म थिएटर में बंपर ओपनिंग करने वाली है. बता दें, यह फिल्म कल्कि के नॉवेल पर आधारित. ऐसे में इस फिल्म के हिट होने को लेकर मीडिया और फिल्म जगत में तरह-तरह के पूर्वानुमान किए जा रहे हैं.
क्या वीकेंड पर बढ़ेगी PS-2 की बुकिंग?
ये वो दौर है जब बॉलीवुड की तमाम फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. ऐसे में साउथ इंडियन मूवी कमाल-धमाल मचाती है. वहीं बात करें पीएस-2 की तो फिल्म की बुकिंग बढ़ सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीएस-2 के पहले दिन ही 20-25 करोड़ की कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. पीएस-2 में बहुत सारे फैमिली ऑडियंस के आने की उम्मीद है. बता दें कि इस फिल्म की प्रीक्वल पीएस-1 ने भी अच्छी कमाई की थी.

जानें पीएस-2 की स्टारकास्ट के बारे में
पीएस-2 में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल जयचित्र और नासर सहित कई कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार की तीन फिल्मों का होगा ICFF में प्रदर्शन
टैग्स- #PS-2 #Ponniyin Selvan 2 #Box Office Hit #Bollywood News #Aishwarya Rai Bachchan