President In Bihar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों बिहार की यात्रा पर हैं. इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहे.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय यात्रा पर बिहार आई हुई हैं, जहां वो मोतिहारी के महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. इसके बाद अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के राज भवन में भी लोगों के साथ मिली. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार की धरती प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए प्रसिद्ध रही है.
वहीं राष्ट्रपति दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुईं. गया एयरपोर्ट जाते समय लोगों ने उनका अभिवादन किया और उन्होंने लोगों के अभिवादन स्वीकार किया.
टैग्स: #presidentinbihar #DroupdiMurmu #BiharNews #BiharUpdate #biharnewsinhindi