कटिहार में ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीयन नहीं कर रहे हैं निजी स्कूल,आरपीएम कॉलेज में बना रहा है विवि का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम
कटिहार जिले के निजी विद्यालयों का ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीयन को लेकर एक माह पूर्व ही बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा निर्देश जारी किया गया था. लेकिन अभी भी जिले के कई विद्यालयों ने पंजीयन नहीं कराया है. कटिहार जिले में संचालित निजी स्कूल की संख्या 1000 से अधिक है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर दो-दो बार समाहरणालय में संचालकों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में सभी स्कूल को पंजीयन करने का निर्देश दिया गया था. निजी स्कूल से इस विषय में गंभीरता दिखाने की बात कही गई थी.
शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को शिक्षा के अधिकार के तहत राशि देने के लिए ज्ञानदीप पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर हर निजी स्कूलों को आरटीई के तहत नामांकित प्रत्येक बच्चे की पूरी जानकारी देनी है. इसमें पादर्शिता बरतनी है. इसके तहत बच्चों का नाम, उनके माता-पिता का नाम, उनका आवासीय पता, बच्चों का नामांकन कब हुआ, बच्चे अभी किस कक्षा में है आदि की जानकारी देनी है.