केंद्र सरकार यानी कि भाजपा के 9 साल पूरा होने पर ‘9 साल बेमिसाल-सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के तहत बिहार के सीतामढ़ी जिला में ‘सम्पर्क से समर्थन’ कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम की अगुवानी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला महामंत्री राम आधार महतो ने की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है भाजपा के किए कामों के बारे में सभी को जानकारी देना. राम आधार महतो ने इस मौके पर सीतामढ़ी के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को साझा किया और पत्रिका भेंट की.
बता दें, इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री राम आधार महतो के साथ जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष बबलू और सुरेन्द्र प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे.

वहीं इस मौके पर डॉ शिव शंकर महतो, डॉ जयशंकर प्रसाद, डॉ सुबोध कुमार महतो, सुनील व्याहुत, डॉ एस पांडेय, संजीव सिंह, डॉ दीपांकर मंडल, मोहम्मद शम्स रज़ा खान, मोहित आनंद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. सभी ने मिलकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं के बारे में चर्चा की.
यह भी पढ़ें: SAWAN 2023: जानें, श्रावण में NON-VEG नहीं खाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण
Tags: #SitamadhiNews #BJPNews #BJPInBihar