बिहार में मेडिकल की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पूर्णिया जिले स्थित पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnia Medical College) में 2023-24 सत्र से एमबीबीएस (MBBS) की सीटें बढ़ेंगी. मेडिकल कर रहे छात्रों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ा दी गई है. इसे मान्यता भी प्राप्त हो गई है. एनएमसी यानी नेशनल मेडिकल काउंसिल ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज को मान्यता दी है.
वहीं इस बदलाव के बाद अब बिहार में कुल एमबीबीएस की सीट लगभग 1100-1200 के बीच होगी. साथ ही आने वाले दिनों में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज को नर्सिंग एवं अन्य सभी कोर्स के लिए मान्यता मिल जाएगी. इसके लिए कॉलेज की ओर से सरकार को आवेदन दे दिया गया है. वहीं इस खबर के आने से शहरवासियों में भी खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें: धूम्रपान जानलेवा है, जानते हैं… पर छोड़ें कैसे? जानने के लिए पढ़ें हमारा ये लेख
Tags: #PurniaMedicalCollege #PurniaNews #BiharNews #MedicalCollegeInPurnia #MedicalStudents