सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मोदी सरनेम (Modi Surname) मामले में राहत मिलने के तीन दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है. अब कांग्रेस नेता संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं. 138 दिन बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से आज यह बताया गया कि राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल किया जाएगा. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता बहाल करने को लेकर कांग्रेस बेहद खुश है. पार्टी इसे जीत की तरह पेश करी रही है.
राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद करीब 12 बजे संसद पहुंचे. यहां विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी के संसद पहुंचने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन के पक्ष में नारे लगाए. यही नहीं सदस्यता मिलने के साथ ही राहुल गांधी का ट्विटर (Rahul Gandhi Twitter) भी अपडेट किया गया है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर (Rahul Gandhi Twitter) अकाउंट बायो को ‘अयोग्य सांसद’ से ‘संसद सदस्य’ कर दिया.
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I.A के नेताओं को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. यही नहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास के बाहर ढोल बजाकर जश्न मनाया गया. वहीं कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, “नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत.”
यह भी पढ़ें: हस्तकरघा की दुनिया में पहचान बनाता बिहार का भागलपुर, सिल्क सिटी के नाम से है मशहूर
Tags: #ModiSurname #RahulGandhiNews #SupremeCourt #RahulGandhiTwitter #SoniaGandhi #Congress #RahulGandhiMemebership