दरभंगा स्थित डीएमसीएच (DMCH) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. बारिश के कारण डीएमसीएच का इमरजेंसी वार्ड डूब गया है. दरअसल, मूसलाधार बारिश होने के कारण दरभंगा के कई हिस्सों में पानी लग गया है. इसी के साथ बारिश का असर डीएमसीएच पर भी पड़ा है. जगह-जगह पानी लगने के कारण मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति में भी डीएमसीएच प्रशासन द्वारा उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है.
डॉक्टरों का कहना है कि उनके तरफ से इलाज में कोई कमी नहीं की जा रही है. उनके लिए इस तरह जलजमाव में काम करना अब आम बात हो गई है. एक डॉक्टर ने कहा कि बीते रात हुई मूसलाधार बारिश में दरभंगा के कई हिस्से डूब गए हैं. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जगह-जगह नाले नालियां और रोड बारिश के पानी से डूबे हुए हैं.
डीएमसीएच का इमरजेंसी वार्ड डूब गया है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. लगभग हर बरसात की यही कहानी है. बारिश का पानी अस्पताल में भर जाता है. अस्पताल कर्मचारी और मरीज परेशान हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: मानसून का प्रभाव: DMCH में एक ही परिवार के 4 लोग डायरिया से ग्रसित
टैग्स- #Darbhnagnews #DMCHnews #monsoonnews #waterlogginginDMCH