भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और महत्व दर्शाने वाला पर्व रक्षा बंधन जल्द ही आने वाला है. हालांकि, इस साल रक्षा बंधन की तिथि को लेकर लोगों के बीच दुविधा है. कहा जा रहा है कि राखी 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन तक रहेगी.
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस बात का ध्यान रखा जाता है कि श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा काल न हो. लेकिन इसस साल श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल शुरू हो जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा योग होने पर भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांधी जा सकती है. यह अशुभ माना जाता है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल किस दिन राखी का शुभ मुहूर्त है.
Raksha Bandhan 2023 का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी. वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन यानि 31 अगस्त 2023 को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर हो जाएगा. साफ है 30 अगस्त की रात से आप 31 अगस्त की सुबह तक यह पर्व मना सकते हैं. बहनें रात से ही अपने भाईयों को राखी बांध सकती हैं. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि रात्रि में राखी नहीं बांधना चाहिए. ऐसे में 31 अगस्त की सुबह ही सही समय है जब आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रक्षाबंधन मनाने का उचित समय उदया पूर्णिमा में रहेगा. उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है इसलिए 31 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है.
राखी को लेकर बाजार में मची धूम
बता दें, इस साल राखी को लेकर बाजार में धूम मच गई है. कोरोनाकाल के दौरान हुए लॉकडाउन के भयानक दौर से गुजरने के बाद बाजार पर मार पर गई थी. लेकिन एक बार फिर से स्थिति के सामान्य होने से हर पर्व त्योहार में बाजार गुलजार हो उठते हैं. रक्षा बंधन के इस मौके पर तरह-तरह की राखी बाजार में आई हुई है. वहीं एक से एक गिफट्स दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: HARIYALI TEEJ 2023: इस साल 4 शुभ योग है, जानें कब और कैसे मनाएं हरियाली तीज
Tags: #RakhiGiftIdeas #RakshaBandhan #RakhiInTrend #RakshaBandhan2023 #RakhiDesignsinMarket