- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साझा की है. राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य अपने अंतिम दौर में है. प्रथम तल में पिलर का काम लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है. बताया जा रहा है कि जनवरी में रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 100 दिनों में राम मंदिर उद्घाटन के लायक बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं 10 जनवरी तक सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा.
इस मंदिर को बनाने का काम तेजी से हो रहा है. निर्माण कार्य की जानकारी देने के लिए ट्रस्ट की ओर से हर सप्ताह तस्वीरें साझा की जाती हैं. साथ ही राम मंदिर निर्माण समिति की बैठकें होती रहती हैं जिसमें निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा की जाती है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की ओर से मुख्य पुजारी के लिए नियम निर्धारित किया गया है. राम मंदिर का मुख्य पुजारी वही हो सकता है जिसका जन्म अयोध्या में हुआ हो. मंदिर के गर्भगृह में स्थापना के लिए रामलला की 3 भव्य मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इनमें से जो सबसे अच्छी होंगी वह स्थापित की जाएंगी. वहीं रामलला की मूर्ति के अलावा कोई अन्य मूर्ति नहीं स्थापित की जाएगी.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े