रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. मुस्लिम समुदाय में रमजान का पर्व बहुत ही खास माना जाता है. रमजान के अखिारी दिन ईद का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ गई है. बड़े, बच्चे सभी के चेहरे पर ईद की खुशियां दिखाई दे रही है. पटना के मशहूर बाजार सब्जीबाग में सभी दुकानें सज गई हैं. कपड़े, इत्र, टोपी, ड्राइ-फ्रूट्स, जूते-चप्पल के दुकानों पर गजब की भीड़ है.
रंग-बिरंगे टोपी और खाने के समान से भरा पड़ा है सब्जीबाग
रमजान का महीना समाप्त होते ही ईद मनाया जाता है. इस बार रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत 24 मार्च से हो गई थी. वहीं इस मौके पर एक बिहारी न्यूज की टीम ने सब्जीबाग के कुछ दुकानदारों से बात की. बता दें कि सब्जीबाग पटना के व्यस्त बाजारों में से एक है. यहां आम दिन में भी भीड़-भाड़ रहती है लेकिन रमजान के महीने में इस बाजार की बात ही कुछ और होती है.
सब्जीबाग में शीर चाय की दुकान लगाने वाले मोहम्मद शाहिद ने कहा कि रमजान के महिनों में इस इलाके की रौनक ही देखते बनती है. खाने-पीने के आइटम के खूब बिक्री होती है. खास कर चांद रात के मौके पर. चांद रात के मौके पर शाम होते ही बाजार में पैर तक रखने की जगह नहीं बचती. लेकिन इतनी भीड़ के बाद भी नजारा देखने लायक होता है.

वहीं शीर चाय के बारे में बताते हुए कहा कि इसे बनाने में 8-9 घंटे का टाइम लगता है. यह बेहद मेहनत का काम है. इन दिनों में हम जितनी चाय बनाते हैं उतनी बिक जाती है. शीर चाय के अलावा शाहिद शाही टुकड़ा भी रखते हैं.
वहीं जब शाहिद से हमने पूछा कि भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रशासन के इंतजाम कैसे हैं तो उन्होंने कहा, “ ट्रैफिक को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा रहा है. बढ़िया व्यवस्था है. खास कर महिलाओं के लिए. भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से बड़ी गाड़ियों और ई-रिक्शा की इंट्री को सब्जीबाग में रोक दिया गया है. इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी”. बता दें कि शाहिद एक सीजिनल दुकानदार हैं जो सिर्फ रमजान के महिने में ही दुकान लगाते हैं. लेकिन इनकी दुकान काफी मशहूर है और करीब 30-35 साल पुरानी है.

सऊदी अरब में आज मनाया गया ईद
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर में आज ही ईद का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं ओमान ने शनिवार को ईद मनाने की घोषणा की है. बात करें अगर भारत की तो यहां चांद आज दिख सकता है. इसके अनुसार भारत में 22 अप्रैल या 23 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जा सकता है.
मालूम हो कि रमजान का महीना समाप्त होते ही ईद मनाया जाता है. इस बार रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत 24 मार्च से हो गई थी. इसके अनुसार 29-30 रोजा रखने के बाद चांद को देखकर ईद का ऐलान किया जाएगा. दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अलग तारीख पर ईद मनाई जा रही है क्योंकि यह चांद दिखने के ऊपर निर्भर करता है. सऊदी अरब में ईद का चांद दीदार हो गया है. वहीं भारत में 22-23 अप्रैल के बीच ईद का पर्व मनाया जा सकता है.
टैग्स- #sabjibaghmarket #patnamarketnews #eid2023 #ramadan2023 #muslimfestival