भारत में 2000 रुपये के (2000 Rupee Note) नोट अब नहीं चलेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते रोज को ये आदेश जारी किया. इस खबर के आने से लोगों में हड़कंप मच गया है. लोगों में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं. वहीं मीडिया चैनल व अखबार में सिर्फ नोटबंदी की खबर ही छाई है.
क्या है RBI का फैसला?
दरअसल, आरबीआई की ओर से 19 मई 2023 को एक सर्कुल जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि अब 2000 रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं. आरबीआई ने यह भी घोषणा की है कि आम लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में वापस किया जा सकता है. 2000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया है.
आरबीआई ने फैसला लिया है कि अब वो 2000 रुपये के और नोट नहीं छापेगी. इन नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था. इन्हें सिस्टम से तेजी से वापस लिया जाएगा. केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है.
2000 रुपये के नोट कैसे बदलें?
आरबीआई ने फैसला लिया है कि अब 2000 के नोट नहीं चलेंगे. ऐसे में अगर आपके पास भी 2000 के नोट हैं तो घबड़ाएं नहीं. आप इसे बदल सकते हैं. बता दें कि 23 मई 2023 से आप अपना 2000 का नोट बदलना शुरू कर सकते हैं. आम आदमी को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलाव किया जा सकेगा. लेकिन बैंक का काम डिस्टर्ब न हो इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की लिमट रखी गई है. वहीं नोट को बदलने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है.
बता दें कि 2000 के नोट पूरी तरह से बंद नहीं होंगे. आरबीआई के अनुसार, 2000 के नोट की बस सिस्टम से हटाने के लिए वापसी की जा रही है. आरबीआई को लगता है कि जिस उदेश्य से इन्हें छापा गया था अब उसे पूरा कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: BGMI को लेकर भारतीय खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
टैग्स- #2000currencynotes #2000noteban #2000notebannews #demonetisation