भाजपा में शामिल होने के बाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जदयू पर हमला बोलने का. वहीं आज उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपने निशाने पर लिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि वो कभी नीतीश कुमार का सेवक नहीं रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)और ललन सिंह (Lalan Singh) में उनसे निपटने की औकात नहीं है. इसलिए ये लोग मेरी बेटी को परेशान कर रहे हैं.
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा, “ मैं 1982 में आईएएस बन गया था. तब से मैं साहब बन गया था. उस समय नीतीश कुमार और ललन सिंह कहां थें. 1977 और 1980 का चुनाव लड़े तो थे नीतीश कुमार, पता कर लीजिए उनकी क्या हालत हुई थी. मैं कभी नीतीश कुमार का सेवक नहीं रहा. मैं जनता का सेवक हूं.
RCP Singh ने किया CM नीतीश को चुनाव जीतने का चैलेंज
आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके लोग सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में दम नहीं है. वो हमसे निपट नहीं सकते इसलिए मेरी बेटियों को तंग किया जा रहा है. आने वाले चुनाव में उन्हें अपनी हैसियत का अंदाजा लग जाएगा. बता दें कि आरसीपी सिंह की दो बेटियां हैं लिपि सिंह और लता हैं.
जदयू के सभी आरोप बेबुनियाद: आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने कहा कि वो जीवन में सिर्फ एक बार मंत्री बने हैं. वो भी केंद्र में इस्पात मंत्री. उन्होंने कभी किसी की चाय तक नहीं पी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और ललन सिंह उनकी सरकार में मंत्री रहे और टैक्स में वसूलूंगा. टैक्स कौन वसूल रहा है, यह सब जानते हैं. बता दें, इससे पहले ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार और टैक्स वसूली के आरोप लगाए थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जदयू ने उन पर जमीन खरीदने के आरोप लगाए थे. लेकिन उनके आरोप बेबुनियाद हैं. मंत्री ने कहा कि अगर जदयू के आरोप में दम होता तो वो मेरे खिलाफ कार्रवाई करातेे. आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू की हैसियत नहीं कि पार्टी उनके खिलाफ कुछ कराती.
यह भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मारी गोली
टैग्स: #Former Union Minister RCP Singh #RCPAttackonCMNitish #NitishKumarNews