पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंनेे कहा कि नीतीश को बिहार के क ल्याण के लिए जनादेश मिला था लेकिन वह क्या कर रहे हैं? आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत नहीं कि वह कहीं से चुनाव लड़ पाएंगे.
भाजपा का दामन थामते ही आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है. आरसीपी (RCP Singh) सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे नीतीश कुमार में अगर हिम्मत है तो 2024 में बिहार की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. उन्हें अपनी हैसियत का अंदाजा हो जाएगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वह कहीं से चुनाव लड़ जाएंगे.
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का करियर भाजपा की देन है. लेकिन अब नीतीश भाजपा को ही गाली दे रहे हैं. वहीं इस सवाल के जवाब में कि क्या वह अगले साल भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेगें, उन्होंनेे कहा कि वह पार्टी जो फैसला लेगी व उसे मानेंगे. अगर पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा तो वह इसके लिए तैयार हैं.
टैग्स- #RCPSingh #NitishKumar #LoksabhaElection2024 #BJP