हर साल 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे (International Youth Day) मनाया जाता है. समाज में जागरुकता बढ़ाने और युवा शक्ति की सराहना के उद्देश्य से 1999 में इंटरनेशनल यूथ डे की शुरुआत हुई थी. इस दिन अच्छे आईडिया को प्रोत्साहित किया जाता है. बता दें, इस साल इंटरनेशनल यूथ डे 2023 (International Youth Day 2023) की थीम ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर’ (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World) है. वहीं हम आपको इस मौके पर कुछ कोट्स बताएंगे जो आपको जोश और प्रेरणा से भर देगी.
International Youth Day 2023: अपने दोस्तों को भेजें ये कोट्स
- युवावस्था में जागना जरूरी है क्योंकि खुली आंखों से देखे स्वप्न जरूर पूरे होते हैं
- खुद पर विश्वास रखें, सपनों का पीछा करना मोत छोड़ें, अपनी विशिष्टता को अपनाएं
- युवाओं के पास अद्भुत ऊर्जा और उत्साह है
- युवाओं में परिवर्तन लाने की प्रबल शक्ति होती है
- जिस देश के पास सकारात्मक और सक्रिय युवा शक्ति है, उसे समृद्ध विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता
- किसी भी राष्ट्र के लिए जरूरी है कि वो अपने युवाओं को सही दिशा दे
- युवाओं का कर्म होता है कि वो अपने परिवार, समाज और देश के प्रति जिम्मेदार बन
- युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है
जानें International Youth Day का महत्व
बता दें, इंटरनेशनल यूथ डे का मक़सद हर उम्र के लोगों को साथ लेकर चलना है. इसी के साथ इसका उद्देश्य है कि युवा और बुजुर्ग दोनों आयु के लोगों के साथ भेदभाव खत्म हो जाए. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं की आवाज़ों, प्रयासों और कामों को पहचान दिलाकर मुख्यधारा में लाने का अवसर है.
यह भी पढ़ें: हस्तकरघा की दुनिया में पहचान बनाता बिहार का भागलपुर, सिल्क सिटी के नाम से है मशहूर
Tags: #InternationalYouthDay #InternationalYouthDayQuotes #Lifestyle