इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. यहां बीते रात गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा समेत आसपास के इलाके में जमकर बमबाजी हुई. यह मामला बुधवार की रात का है. बीते बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने पहले तो गार्ड के साथ बदसलूकी की और बाद में सिनेमा हॉल के परिसर में बम फेंक दिया. ताजुब्ब की बात है कि गांधी मैदान स्थित इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में कई ऐतिहासिक महत्व वाली चीजें हैं.
पिछली रात बेखौफ बदमाशों ने रीजेंट सिनेमा हॉल परिसर में दो बम फेंका था. बमबाजी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो बम फेंके गए थे. हालांकि, इसमें से एक बम ब्लास्ट नहीं हुआ था. वहीं रीजेंट सिनेमा के आईटी मैनेजर ने मीडिया में बातचीत में कहा कि सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है उसमें बम फेंकने वाला बदमाश पहले गार्ड से बहस करता दिख रहा है और बाद में बम फेंककर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अगर बम फटता तो कई लोगों की मौत हो सकती थी.
बिहार में आये दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है. लेकिन राज्य सरकार है कि इस बात से इंकार करती आई है कि बिहार में क्राइम है. गुरुवार को दिल्ली से लौटने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मीडिया रिपोर्टर ने जब बिहार में क्राइम को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा राज्य में क्राइम नाम की कोई चीज नहीं होती. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कहां आपराधिक घटना घट रही है? कितना कम है अपराध यहां. जरा फीगर देख लीजिये, बहुत कम है अपराध. कोई बिना मतलब का बोलता रहता है.
यह भी पढ़ें: BJP MLA PHOTO VIRAL: भाजपा विधायक ने आपत्तिजनक तस्वीर पर कहा एडिटेड है, बदनाम करने की साजिश
Tags: #BiharNews #LatestNews #RegentFunCinema #RegentFunBombBlast